प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। माघ मेला के चार प्रमुख स्नान पर्व जनवरी में पड़ने के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इस महीने प्रयागराज में अपनी भर्ती परीक्षाएं नहीं कराएगा। इस महीने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के आठ विषयों की परीक्षाएं चार दिवसों में प्रस्तावित है। आयोग ने 17 जनवरी को क्रमश: सामाजिक विज्ञान और जीव विज्ञान जबकि 18 जनवरी को अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा प्रस्तावित की है। इसी प्रकार कला और कृषि/उद्यानकर्म विषयों की परीक्षा 24 जनवरी को जबकि उर्दू और संगीत विषयों की परीक्षा 25 जनवरी को कराई जाएगी। इस दौरान 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 को मौनी अमावस्या और 23 जनवरी को बसंत पंचमी का स्नान है। इन स्नान पर्वों पर एक दिन से पहले यातायात प्रतिबंध लागू हो जाता है और पर्व के एक ...