रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के कुड़मी-कुरमी नामधारी सभी संगठनों की बैठक रविवार को बूटी स्थित बैक्वेट हॉल में हुई। अध्यक्षता शीतल ओहदार ने की। निर्णय हुआ कि कुड़मियों को एसटी सूची में शामिल करने की मांग के आंदोलन को और तेज करते हुए जनवरी 2026 में मोरहाबादी मैदान में महारैली होगी और मार्च में आर्थिक नाकेबंदी होगी। जिसकी तिथि की घोषणा समन्वय समिति के द्वारा जल्द की जाएगी। इससे पहले 9 अक्तूबर को धनबाद में संयोजक समिति की बैठक होगी और आगामी आंदोलनों की घोषणा की जाएगी। साथ ही नवंबर और दिसंबर में आठ जिलों में सम्मेलन भी किया जाएगा। बैठक के पूर्व में 20 सितंबर को हुए रेल टेका आंदोलन की समीक्षा की गई। इसके बाद 18 संगठनों को मिलाकर वृहद झारखंड कुड़मी-कुरमी संयोजक समिति का गठन किया गया। साथ ही रेल टेका आंदोलन में कुछ आंदोलनकारि...