देवरिया, जून 16 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लो वोल्टेज के चलते जनरेटर से पानी भरने को मजबूर उपभोक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है। आधा दर्जन गांवों के उपभोक्ताओं ने विधायक से मिलकर रामपुर कारखाना फीडर से जोड़ने की मांग उठाई है। सप्ताह भर में कार्रवाई नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों के घर के बाहर धरना देने की बात कही है। पांडेय चक विद्युत उपकेंद्र से जुड़े रुस्तमपुर फीडर के उपभोक्ता भीषण कटौती और लो वोल्टेज से आजिज आ गए हैं। लो वोल्टेज का तो आलम यह है कि मई महीने की शुरुआत से ही न तो टुल्लू पंप चल पा रहा है और न ही पंखे रेंग पा रहे हैं। आलम यह है कि एलईडी बल्ब तक रोशनी नहीं दे पा रहे हैं। स्टूडेंट क्लब के अमित कुमार सिंह की अगुवाई में सिरसिया नंबर एक, कोटवा, कमधेनवा, मथुरा छापर और मुंडेरा मिश्रा के उपभोक्ताओं ने विधायक सुरेंद्...