गढ़वा, अक्टूबर 11 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर बस स्टैंड स्थित गुप्ता जनरल स्टोर में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब दो लाख रुपये नगद चोरी कर ली। घटना के बाद पूरे बाजार में सन्नाटा और भय का माहौल है। दुकान के संचालक टीपू गुप्ता गुड़ और आलू के बड़े व्यापारी माने जाते हैं। उन्होंने मामले में थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि चोरों ने पहले दुकान के ऊपर लगे टिन शेड (शीट) को हटाया। उसके बाद अंदर घुस गए। अंदर से उन्होंने शटर का ताला तोड़ा और दुकान के काउंटर में रखे नकद रुपये लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी तब हुई जब स्थानीय लोगों ने फोन कर दुकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीपू मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शटर टूट...