रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- किच्छा, संवाददाता। पुलिस ने जनरल स्टोर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दुकान में काम करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 2.33 लाख की नकदी बरामद की है। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस फरार साथी की तलाश कर रही है। शास्त्री मार्केट में व्यापारी महेंद्र फुटेला और उनके भाई नरेंद्र फुटेला की महेंद्र जनरल स्टोर और मां गंगा सेल्स के नाम से आमने-सामने दुकानें हैं। महेंद्र फुटेला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 26 दिसंबर को चोरों ने दोनों दुकानों से कुल 4 लाख 10 हजार की नकदी चोरी कर ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद सोमवार को पुलिस ने दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ...