औरंगाबाद, अगस्त 27 -- दाउदनगर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल ने नालंदा जिले में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और जदयू विधायक प्रेम मुखिया पर हुए हमले को गंभीर और निंदनीय बताया है। उनके अनुसार, यह हमला सड़क हादसे में मारे गए नौ लोगों के परिजनों से मिलने आए नेताओं के अचानक ग्रामीणों के गुस्से का शिकार बनने के कारण हुआ। दीपक पटेल ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा और सहायता नहीं मिली थी जिससे ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हुआ। मृतकों के परिवारों को न्याय एवं उचित मुआवजा दिलाने के लिए सरकार लगातार काम करती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि कानून और व्यवस्था की रक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...