अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, संवाददाता। महर्षि वाल्मीमिक सेना ने बृहस्पतिवार को स्वर्ण जयंती नगर स्थित साईं रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता में एक जनप्रतिनिध पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि जनप्रतिनिधि ने क्यामपुर वार्ड नं. 41 दलित बस्ती में बंबा के सहारे सड़क निमार्ण कार्य रूकवा दिया है। संगठन ने जल्द ही यह निर्माण कार्य शुरू न होने पर धरने की चेतावनी दी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम जीनवाल वाल्मीकि ने कहा कि इस मामले डीएम व नगर आयुक्त को मांग पत्र देकर इस मामले से अवगत कराया गया था। इसपर नगर आयुक्त ने स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थों को निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि द्वेष भाव से दलितों के साथ अन्याय कर रहे हैं। कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगे। वह 27 जनवरी को मंडला...