दरभंगा, जनवरी 25 -- स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन बाद में मोहल्ले की सुधि लेने कोई नहीं आता। कई बार आवेदन और ज्ञापन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन बिना बुनियादी सुविधाओं के जीवन जीना बेहद कठिन हो गया है। जलनिकासी की समस्या के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बीमारियों पर खर्च बढ़ता जा रहा है। मोहल्ले की महिलाओं का कहना है कि गंदगी और बदबू के कारण घर में रहना मुश्किल हो जाता है। गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है। कई बार स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां पहुंचती है, लेकिन समस्या की जड़ पर कोई काम नहीं होता।

हिंदी हिन्दुस्तान की...