पटना, जनवरी 22 -- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में सांसदों एवं विधायकों की भूमिका काफी अहम है। जनप्रतिनिधि होने के नाते उन पर इसके लिए बड़ी जिम्मेवारी भी है। विधानसभा अध्यक्ष गुरुवार को नई दिल्ली स्थित गुलमोहर हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर में नेशन फर्स्ट पॉलिसी रिसर्च सेंटर के चेयरपर्सन एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। भारत में विकास की गति को बढ़ाने के लिए सांसदों और विधायकों की भूमिका पर चर्चा के लिए इसका आयोजन किया गया था। कार्यशाला में वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने में माननीय सांसदों एवं विधायकों की भूमिका पर सार्थक चर्चा हुई। डॉ. प्रेम ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत हर भारतीय का सपना है। इसे पूरा करने के लिए सांस...