रुडकी, दिसम्बर 26 -- रुड़की। नारसन ब्लॉक की लिब्बरहेड़ी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह और राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने लिब्बरहेड़ी विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों ने कक्षों की कमी की समस्या उनके समक्ष रखी। जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा की तथा कक्षा कक्षों की समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...