भभुआ, जुलाई 19 -- जलभराव की समस्या का समाधान कराने की पहल पर पानी फेर रहे अतिक्रमणकारी चैनपुर प्रखंड के खरिगावां चौराहा पर जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं आमजन (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। जनप्रतिनिधियों को आगे आए बिना खरिगावां चौराहा से जलभराव की समस्या का समाधान संभव नहीं है। क्योंकि अतिक्रमण हटाए बिना जलनिकासी का प्रबंध करना संभव नहीं है और अतिक्रमणकारी यहां से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि इस समस्या का समाधान कराने के लिए पथ निर्माण विभाग की टीम चार बार यहां आई और अतिक्रमणकारियों के विरोध को देख जेसीबी और मजदूर को लेकर लौट गई। यह बातें स्थानीय लोगों ने कही। लेकिन, उन्होंने अतिक्रमणकारियों से विवाद होने की आशंका से वह अपनी पहचान उजागर नहीं करने का आग्रह किए। पथ निर्माण विभाग के अधिकारी चिन्हित अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा...