सिमडेगा, अगस्त 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। हाथी प्रभावितों के बीच मुआवजा वितरण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाए जाने पर विधायक भूषण बाड़ा ने वन विभाग पर नाराज़गी जताई है। विधायक ने कहा कि वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित नहीं किया गया। जबकि परंपरा रही है कि ऐसे कार्यक्रमों में विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार जिले में जनप्रतिनिधियों को ऐसे कार्यक्रमों की सूचना तक नहीं दी जाती है, जो गलत है एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए भी उचित नहीं है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...