कौशाम्बी, जनवरी 20 -- यूनिसेफ एवं गावी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कड़ा ब्लॉक सभागार में जनपद व खंड स्तरीय जनप्रतिनिधियों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी अखिलेश दुबे ने किया। अभिमुखीकरण बैठक के अंतर्गत जीरो डोज बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करने के उद्देश्य से ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों एवं सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में टीकाकरण के महत्व, समय सारिणी, टीकाकरण कवरेज बढ़ाने की रणनीतियों तथा समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी अखिलेश दुबे ने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से सक्रिय सहभागिता निभाने का आवाहन किया। बैठक के दौरान टीकाकरण से ज...