शामली, अगस्त 14 -- बुधवार को नगर के हिन्दू इंटर कॉलेज, कांधला में जनपद स्तरीय बालक/बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग का भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथियों अशोक बालियान, योगेन्द्र मलिक, डॉ. अमरपाल, रवि पंवार, अतुल वर्मा और फूलकुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। चयनित खिलाड़ी जीएस इन्द्रपाल सिंह इंटर कॉलेज, सहारनपुर में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में जनपद शामली का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजन में पीटीआई रणपाल चौहान, कपिल कुमार, देवेंद्र कुमार, मोनू कुमार, मो. इकबाल, संदीप कुमार, आशाराम सहित स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। पीटीआई रणपाल चौहान ने बताया कि सब जूनियर (बालक) वर्ग में आलोक, अर्नव, सम्भव नामदेव, क्रिषपाल, सब जूनियर (बालिका) वर्ग में मह...