शामली, दिसम्बर 25 -- भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के शुभ अवसर एवं सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनपद स्तरीय भाषण, एकल काव्य पाठ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को डीएम अरविन्द कुमार चौहान द्वारा पुरस्कार धनराशि के चैक एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा लखनऊ में 65 एकड़ में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम का प्रदेश स्तरीय सीधा प्रसारण भी विकास भवन सभागार में अधिकारियों, शिक्षकों एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देखा और सुना। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अरविन्द कुमार चौहान, सीडीओ विनय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रेमचंद, डीआईओएस ऐश्वर्या जायसवाल, उच्च शिक्षा नोडल अ...