सिद्धार्थ, जून 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्थानांतरण नीति के तहत जिले के कई ग्राम विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। सभी को दूसरे ब्लॉक में नवीन तैनाती दी गई है। इसमें कुछ निजी अनुरोध और अधिकांश के लंबे समय से एक ही ब्लॉक में तैनाती के कारण तबादले किए गए है। डीडीओ की ओर से जारी आदेश में सभी को नवीन तैनाती वाले ब्लॉक में योगदान देने और वर्तमान ब्लॉक से कार्यमुक्त होने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा की ओर से गुरुवार को जारी स्थानांतरण आदेश में नौगढ़ ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी महिला गायत्री देवी को जोगिया, मनीराम वर्मा को जोगिया से बांसी, विनोद कुमार को लोटन से उस्का बाजार, हरेंद्र पांडेय को खुनियांव से बर्डपुर, मोती लाल अंकुश को जोगिया से मिठवल, विनय कुमार श्रीवास्तव को बर...