सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतः जनपदीय (इन्ट्रा डिस्ट्रिक्ट) स्थानांतरण, समायोजन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। बीएसए शैलेश कुमार की ओर से जारी पत्र के मुताबिक शासन एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। जनपद स्तरीय समिति द्वारा 13 दिसंबर 2025 को जारी निर्देशों के तहत ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है, जहां आवश्यकता से अधिक संख्या में शिक्षक कार्यरत हैं। इसके साथ ही उन विद्यालयों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां शिक्षकों की कमी है। निर्देश में स्पष्ट किया गया है ...