झांसी, जनवरी 19 -- जनपद भर में गणतंत्र दिवस भव्यता के साथ मनाया जाना है। इसकी रूपरेखा कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मृदुल चौधरी ने तैयार कराई। उन्होंने निर्देश दिए कि अभी से प्वाइंटवाइज तैयारी रखें। गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रा सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शासन की संचालित योजनाओं से उन्हें जोड़कर लाभ दिलाए जाने की तैयारी की गई है। 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के आयोजन को भव्य एवं डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं के आसपास साफ-सफाई व रोशनी तथा माल्यार्पण आदि किए जाने के निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि...