आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़, संवाददता। जनपद में फर्जी कंपनी खोल कर लाखो का घोटाला किया गया। विभागीय जांच में कंपनी धरातल पर नहीं मिली, जमीन के एग्रीमेंट भी फर्जी पाएं, बिजली का बिल भी फर्जी लगाया था। शहर के राहुल नगर मड़या में फर्म लगाई थी। उद्योग विभाग ने जांच की तो पोल खुल गई 512.41 लाख की राजस्व क्षति पहुंचाई गई थी। राज्य कर कार्यालय उपायुक्त संभाग के वरिष्ठ लिपिक राजीव लाल की तहीर पर सिधारी थाना की पुलिस ने फर्म संचालक विकास राठौर निवासी जायापुर केसरवारा, महमूददाबाद सीतापुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...