हापुड़, जनवरी 14 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हापुड़ ने उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश में सबसे अधिक पंजीकरण का रिकॉर्ड बनाया है। जनपद में कुल 89,643 के सापेक्ष 101438 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। पंजीकरण की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है। डीआईओएस डॉ श्वेता पूठिया ने बताया कि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम के लिए जिले में पंजीकरण शुरू हुए थे। 0 यहां हापुड़ को शासन से पंजीकरण के लिए 89,643 का लक्ष्य मिला था। जिले में डीआईओएस ने जागरूकता फैलाने के लिए शिक्षक अमित कुमार शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया था। अब जनपद हापुड़ ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पंजीकरण करने में रिकॉर्ड बनाया है। हापुड़ जनपद में सबसे अधिक पंजीकरण हुए हैं। प्रदेश में 89,643 लक्ष्य के सापेक्ष 10...