मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 25 -- जनपद में प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव 'क्रिसमस' पूरे धूमधाम, पारंपरिक उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के मुख्य गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोगों सहित अन्य नागरिकों ने शिरकत की। क्रिसमस के पावन अवसर पर शहर के तीनों प्रमुख चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने चर्च पहुंचकर मोमबत्तियां जलाईं और विश्व शांति व खुशहाली की प्रार्थना की। सदर बाजार स्थित सैंट जॉन चर्च में पादरी आशिष मसीह ने मुख्य संदेश दिया। उन्होंने प्रभु यीशु के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए प्रेम और मानवता की सेवा का आह्वान किया। सिविल लाइन थाने के निकट स्थित कैथोलिक चर्च में पादरी इग्निसियस मारिया ने प्रार्थना कराई। उन्होंने अपने संदेश में शांति और आपसी ...