हापुड़, जून 13 -- जनपद हापुड़ में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज अब रिकवर हो गए हैं। अब जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव नहीं है। हालांकि जिले की व्यवस्था कोरोना को लेकर दुरुस्त है। दिल्ली में कोरोना के कई पॉजिटिव केस मिले हैं। पड़ोस के जिला गाजियाबाद और मेरठ में भी पॉजिटिव केस प्रकाश में आए हैं। यहां जिला हापुड़ में गत एक सप्ताह छह दिन पूर्व दो कोरोना संक्रमित मरीज प्रकाश में आए थे, जो तुरंत होम आइसोलेट किए गए थे। चिकित्सकों की देखरेख में दोनों मरीजों का उपचार चला था। अब चिकित्सकों के बेहतर उपचार के चलते दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं। शुक्रवार को दोनों मरीज रिकवर हो गए हैं। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिले थे। अब दोनों स्वस्थ हो गए हैं। जिले में कोरोना का अब कोई एक्टिव केस नहीं है। -जन...