फिरोजाबाद, अक्टूबर 7 -- एसएसपी सौरभ दीक्षित ने विमलेश कुमार त्रिपाठी को थाना बसई मोहम्मदपुर से थानाध्यक्ष मटसेना बनाया है। कृष्ण स्वरूप पाल को प्रभारी निरीक्षक नगला सिंघी से प्रभारी निरीक्षक बसई मोहम्मदपुर बनाया है। पारुल मिश्रा को पचोखरा से हटाकर नगला सिंघी थाने की नई कमान सौंपी है। एसओजी प्रभारी अमित तोमर को हटाकर अब थानाध्यक्ष पचोखरा बनाया है। इसी तरह प्रेम शंकर पांडेय को प्रभारी क्राइम कंट्रोल यूनिट से प्रभारी एसओजी बनाया है। कोई लाइन भेजा तो किसी को नई कमान फिरोजाबाद। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने भरत सिंह थाना खैरगढ़ से पुलिस लाइन भेजा है। सुमित सिंह को थाना जसराना से पुलिस लाइन भेजा है। रामवीर सिंह को वाहन यार्ड एटा से वाचक अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाया है। प्रीती राय को थाना दक्षिण से प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र की कमान दी है। रजनी व...