हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद को 200 बेड का अस्पताल के साथ ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी। सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति द्वारा विधानसभा में इन दोनों मुद्दों को लेकर डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से सवाल किए गए। जिस उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि हमीरपुर में 200 बेड के अस्पताल के लिए भूमि चिहिन्त की जा चुकी है और मामला कार्यवाही में चल रहा है। मेडिकल कॉलेज को लेकर भी आश्वस्त किया है कि हमीरपुर भी प्रदेश के 16 असेवित जनपदों में शामिल है, जहां ट्रिपिल पी मॉडल के आधार पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाना है। इस वक्त लखनऊ में विधानसभा सत्र चल रहा है। जिसमें सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर में बहुप्रतीक्षित चल रहे 200 बेड के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के निर्माण के मुद्दे को लेकर डिप्टी ...