बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के सभी 28 थानों में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ से मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुलंदशहर में भी किया गया। कलक्ट्रेट में एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक अनिल शर्मा, विधायक संजय शर्मा, विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, विधायक मीनाक्षी सिंह, पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल, जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह शामिल रहे। विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए कई योजनाएं चला रही है। इनमें मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और उज्जवला योजना प्रमुख हैं। इ...