बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- बुलंदशहर। वायु प्रदूषण के स्तर में लंबे समय बाद कुछ सुधार दर्ज किया गया है। बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स घटकर 171 पर पहुंच गया। जिससे हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। लगातार कई दिनों से खराब श्रेणी में बनी हवा के बीच यह गिरावट आमजन के लिए राहत भरी है। पिछले काफी दिनों से जनपद में वायु गुणवत्ता खराब बनी हुई थी। प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन, गले में खराश और सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सुबह-शाम स्मॉग और धुंध के कारण हालात और भी गंभीर बने हुए थे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में मंगलवार के मुकाबले बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में करीब 86 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को जहां एक्यूआई 250 से ऊपर बना हुआ था, वहीं बुधवार को इसमें कमी आई। मौसम में ...