मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- विजयदशमी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना दिवस के 100 वर्ष पूर्ण होने क़े उपलक्ष्य में 28 सितम्बर से आरम्भ होकर 5 अक्टूबर तक जिले भर में 115 बस्तियों व मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी श्र्ंखला मे रविवार को 39 कार्यक्रम आयोजित किये जिसमे जिले भर मे 8 संचलन व 31 एकत्रिकरण संपन्न हुए। रविवार को आरएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम की श्रंखला में हनुमान बस्ती रामलीला टिल्ला मैदान पर पथ संचलन का आयोजन हुआ। पथ संचलन से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष वरिष्ठ स्वयंसेवक मनोज वर्मा ने दीप जलाकर किया, जिसमे नगर प्रचारक आयुष का बौद्धिक रहा। उन्होंने पंच परवर्तन क़े विषय क़े बारे मे विस्तार से चर्चा करते हुए हेडगवार के जीवन के बारे मे विस्तार से बताया। दूसरा आयोजन रामलीला मैदान, टाउन हाल, कृष्ण बस्ती का एकत्रिकरण कार्य...