अमरोहा, सितम्बर 21 -- माध्यमिक शैक्षिक जिला स्तरीय अंडर-14, 17 व 19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का समापन शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। उद्घाटन कॉलेज प्रधानाचार्या स्नेह लता व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सात संकुलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 बालिका वर्ग के मैच में बादशाहपुर संकुल ने मंडी धनौरा संकुल को हराया। अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल कोठी खिदमतपुर व अमरोहा के बीच हुआ, जिसमें कोठी खिदमतपुर ने अमरोहा को हराकर फाइनल में जीत दर्ज की। अंडर-19 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला अमरोहा और गंगेश्वरी के बीच हुआ, जिसमें अमरोहा ने जीत दर्ज की। इस दौरान जिला क्रीड़ा सचिव विजय सिंह, जिला क्रीड़ा प्रभारी सुरेंद्र सिंह, नरेश चिकारा, राजवीर सिंह, मुनेंद्र सिंह, शिव कुमार, शूरवीर त्यागी, लोक...