पीलीभीत, अक्टूबर 6 -- पीलीभीत। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तीन दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा रैली छह अक्टूबर से गांधी स्टेडियम मैदान पर शुरू होगी, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई। डीआईओएस ने मैदान पर की गई तैयारियों का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए। गुरुनानक पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनापुर शाहगढ़ के प्रधानाचार्य डॉ.राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी को संयोजक बनाया गया है। क्रीड़ा रैली के लिए गांधी स्टेडियम मैदान में ट्रैक बनाने का काम पूरा कर लिया गया। ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक के स्थान चयनित कर लिए गए हैं। इन स्थानों को दुरुस्त कर लिया गया है। डीआईओएस राजीव कुमार ने जनपदीय क्रीड़ा रैली की तैयारियों का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। पहले दिन 800 मीटर फा...