पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। जनपद के ग्राम पंचायत सचिवालयों के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में जनपदस्तरीय अधिकारियों को सत्यापन में लगाया गया है, जिन्होंने पांच-पांच ग्राम पंचायत सचिवालयों का भौतिक सत्यापन कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। ग्राम पंचायत सचिवालयों के सत्यापन के दौरान पंचायत सचिव, लेखपाल, रोजगारसेवक समेत अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति मिल रही है अथवा नहीं। इस पर फोकस किया जा रहा है। सत्यापन का कार्य 26 अगस्त को भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...