सीतापुर, जनवरी 24 -- सीतापुर, संवाददाता। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उप्र द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब, सीतापुर के तत्वाधान में जनपदस्तरीय मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 31 जनवरी को सेक्रेड हार्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी में सुबह साढ़े नौ बजे किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर के दिए निर्देशों के अनुसार विज्ञान विषय के कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थी प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। ऐसे में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने प्रदर्शनी के सुगमतापूर्वक आयोजन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अशोक कुमार को नोडल प्रभारी और डॉ. योगेश चंद्र दीक्षित को आयोजन समन्वयक नियुक्त किया है। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ. योगेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र के साथ-...