आगरा, अगस्त 28 -- कासगंज। जनपद में बुधवार से श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव का आगाज हो गया है। इसी के तहत पूरे दिन जगह-जगह विघ्न विनाशक गणेश की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया। इससे पूर्व झांकी सजाकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। स्थापना के बाद पांडालों में हवन यज्ञ हुए। शाम को यहां महिलाओं ने भजन कीर्तन कर गणेश जी का वंदन किया और मनौतियां मांगी। कासगंज शहर में सोरों गेट स्थित हनुमान मंदिर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के बाद हवन यज्ञ किया गया। यहां प्रतिदिन ही भगवान गणेश का पूजन अर्चन किया जाएगा। शहर के आदर्श पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्री गणेश के आकर्षक चित्र बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक संजय पुंढीर आदर्श ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना ...