नई दिल्ली, अगस्त 20 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने बुधवार की सुबह जनपथ मिनी मार्केट में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान यहां पर दुकानदारों द्वारा लगाए गए स्थायी ढांचे को बुलडोजर से हटाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे एनडीएमसी का अतिक्रमण विरोधी दल जनपथ मिनी मार्केट पहुंचा। यहां एक सड़क के दोनों किनारों पर दुकानें लगाई जाती हैं। एनडीएमसी के अधिकारी ने बताया कि कई दुकानदारों ने यहां स्थायी ढांचे बना लिए थे। नियमों के तहत इनकी अनुमति नहीं है। कुछ विक्रेताओं ने बांस और पॉलीथिन आदि से भी कुछ ढांचा तैयार किया था। इन कब्जों को हटाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...