खगडि़या, दिसम्बर 26 -- खगड़िया, नगर संवाददाता/रवि शंकर जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि क ा भुगतान नई प्रणाली के तहत किया जाना है। इसके लिए सभी लाभार्थियों का पे आईडी बनाया जा रहा है। इस पे आईडी को बनाने में खगड़िया पूरे बिहर में अव्वल है। जिले में लगभग 16 हजार प्रसूताओं का भुगतान लंबित हैं। अब तक इसके विरुद्ध 9321 लाभार्थी का पे आईडी बनाया जा चुका है। पे आईडी बनाने में खगड़िया के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है। भागलपुर में अब तक 9253 लाभार्थी का पे आईडी बनाया गया है। वहीं तीसरे स्थान पर गया जिला है। यहां मात्र 5200 लाभार्थी का पे आईडी बन पाया है। चौथे स्थान पर पटना, पांचवें स्थान पर वैशाली व छठे स्थान पर कैमूर है। मिली जानकारी के अनुसार जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिले की हजारों प्रसूताओं को मिलने वाली प्रोत्...