मिर्जापुर, जनवरी 14 -- पटेहरा। पीएचसी पटेहरा में प्रसव कराने वाली महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रसव के बाद सहायता राशि के लिए महिलाओं को पीएचसी का चक्कर काट रही हैं। पीएचसी के प्रभारी का कहना है कि बजट के अभाव में जननी सुरक्षा योजना का लाभ महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को अनीता पीएचसी पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ की धनराशि खाते में नहीं मिलने पर बताया गया कि बजट के आभाव में छह माह से लगभग पांच सौ से अधिक महिलाओं के खाते में सहायता राशि नही भेजा जा सका है। बजट मिलते ही सभी महिलाओं के खाते में सहायता राशि भेज दी जाएगी। पीएचसी के प्रभारी डॉ अभिषेक जायसवाल ने बताया कि पैसा आते ही सभी प्रसूताओं के खाते में सहायता राशि भेज दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...