मुंगेर, जनवरी 25 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। शनिवार को मंगल मूर्ति पैलेस में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 102 वीं जयंती अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शालीग्राम सिंह की अध्यक्षता में मनायी गई। मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान पार्षद अफ़ाक़ अहमद खां एवं विशिष्ट अतिथि पार्टी के विधानसभा में सचेतक मंजीत सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष सह जमालपुर विधायक नचिकेता मंडल, जिला संगठन प्रभारी अंजनी सिंह, प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, अति पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य ज्ञानचंद पटेल, प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य रंजन बिन्द एवं पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे। संचालन जिला प्रवक्ता विमलेन्दु राय ने किया। विधायक नचिकेता मंडल ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने लेकिन ...