बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- जनता हाईस्कूल : एक शिक्षक सस्पेंड तो 3 को भेजा दूसरे स्कूल डीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने की कार्रवाई एक शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिरारी के जनता हाई स्कूल के चार शिक्षकों पर डीईओ डा तनवीर आलम की गाज गिरी है। शिक्षिका से अभद्र व्यवहार करने के मामले में शिक्षक प्रमोद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, स्कूल को राजनीति का अखाड़ा बनाने वाले तीन शिक्षकों को दूसरे हाईस्कूल में प्रतिनियुक्ति किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। डीईओ ने बताया सस्पेंड किये गये शिक्षक को उत्क्रमित हाई स्कूल, पानापुर में योगदान देने को कहा गया है। उक्त शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में कुव्यवस्था फैलाने और ग्रामीणों की ...