उरई, दिसम्बर 25 -- उरई। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह ने सुशासन की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता ही सुशासन के मूल स्तंभ हैं। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्रीय स्तर पर जाकर जनता से सीधे संवाद स्थापित करने तथा समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। जिपं अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि सुशासन सप्ताह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनसेवा की प्रतिबद्धता को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से ही योजनाओं का वास्तविक ...