खगडि़या, जनवरी 23 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। परबत्ता की जनता ने उन्हें एक-दो नहीं, बल्कि छह बार चुनकर अपना विश्वास जताया है। वे हमेशा से जनहित व जनता के मु्द्दे पर अडिग रहे हैं। यह बातें पूर्व विधायक डॉ संजीव कुमार ने परबत्ता स्थित अपने आवास पर आयोजित दही चूड़ा भोज के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह जीत किसी नेता की नहीं, बल्कि मशीन तंत्र की जीत हुई है। डॉ. संजीव कुमार ने दावा किया कि मात्र दो महीनों के भीतर ही जनता को अपनी भूल का एहसास होने लगा है और क्षेत्र में असंतोष लगातार बढ़ रहा है। कहा कि परबत्ता में जल्द ही उप चुनाव होगा। डॉ संजीव कुमार ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया पर गंभीर अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी 8 से 9 महीनों के भीतर ...