छपरा, अगस्त 26 -- लहलादपुर,एक संवाददाता। महंगाई के बाद भी इस बार लहलादपुर में दुर्गापूजा भव्य तरीके से होगी। दुर्गापूजा समितियों की तरफ से पंडाल-मूर्ति निर्माण, साज-सज्जा का काम शुरू हो गया है। बाबा ढोढ़नाथ मंदिर के उतर साइड स्थित नदिया पार बाजार में इस वर्ष बड़े आकार में दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण कराया जाना है। लाल पीले कपड़ो, बांस और थरमोकोल से पंडाल बनेगा। इसकी ऊंचाई 70 से 75 फीट तक और चौड़ाई 25 से 30 फीट के बीच रहेगी। पंडाल निर्माण के मुख्य कलाकार नंद किशोर कुशवाहा है। कोलकाता से भी कई कारीगर आने वाले हैं ताकि पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो जाये। भव्य पंडाल में मां विराजमान होंगी। मां का मनमोहक रूप मिलेगा देखने को बीते 35 साल से नदिया पार बाजार में माता के मनमोहक मुद्रा की पूजा होती रही है। यहां प्रतिमा निर्माण का कार्य एक सप्ताह पहले स...