मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। यह जीत मेरी जीत नहीं बल्कि यह जीत अपराधी के खिलाफ मोतिहारी की जनता की जीत है। स्टेशन रोड स्थित गांधी कॉम्प्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मोतिहारी से नव निर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार ने उक्त बातें कही । उन्होंने कहा कि मोतिहारी की जनता ने बता दिया कि सत्य-अहिंसा की इस धरती पर अपराधी स्वीकार नहीं है। विधायक श्री कुमार ने कहा कि इस चुनाव की खासियत यह रही कि जनता ने जाति और धर्म से ऊपर उठ कर शांति, सुरक्षा और विकास को चुना है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी के सात पंचायतों अमर छतौनी, रामसिंह छतौनी, बरियारपुर, चंद्रहिया, रुलही,पतौरा एवं गोढ़वा में जहाँ विपक्षी द्वारा बड़े पैमाने पर धन बल और बाहु बल का प्रयोग किया गया, वहां एनडीए प्रत्याशी को आठ हजार से अधिक मतों से और मो...