सासाराम, जुलाई 9 -- काराकाट, हिटी। काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी स्थित कथित जनता नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है । घटना के बाद डीएम उदिता सिंह के आदेश पर मंगलवार की देर शाम नर्सिंग होम को पूरी तरह सील कर दिया गया है। कार्रवाई सिविल सर्जन के निर्देश पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार, बीएचएम कौशलेंद्र शर्मा, काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार एवं डाटा ऑपरेटर नागेश्वर तिवारी की उपस्थिति में की गई। बीएचएम कौशलेंद्र शर्मा ने जानकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कथित जनता नर्सिंग होम, उसके संचालक व चिकित्सक डॉ. राजदेव कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही इस घटना के दौरान ड्यूटी में लापरवाही को लेकर संबंधित आशा कार्यकर्ता के...