नई दिल्ली, जून 6 -- CM Yogi in Janta Darshan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। शुक्रवार की सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में आए 200 से अधिक लोगों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं। इस दौरान एक बार फिर जमीन पर कब्जे की शिकायतें सामने आने पर सीएम योगी ने अफसरों को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने दो टूक कहा कि अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही न बरतें। कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करें। गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं पर त्वरित और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें। उनकी समस्याओं से शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान सु...