मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक निस्तारण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान शासन की प्राथमिकता है। सभी अधिकारी प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में बैठकर जनता की शिकायतें गंभीरता से सुनें और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...