रामपुर, जनवरी 15 -- जनता दर्शन के दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने दिव्यांग हरवती निवासी ग्राम मिलकखानम को ट्राईसाईकिल प्रदान की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय से प्राप्त हो सके। ट्राईसाईकिल उपलब्ध होने से दिव्यांग लाभार्थी के दैनिक आवागमन में सुविधा होगी तथा उसकी आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा। जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान अन्य शिकायतकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...