हल्द्वानी, जनवरी 20 -- भीमताल। नैनीताल में सीडीओ बनकर आए अरविंद कुमार पांडे ने मंगलवार को भीमताल विकास भवन सभागार में पदभार संभाला। सीडीओ का विकास भवन के अधिकारियों ने स्वागत किया। सीडीओ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता गांव-गांव में जनता दरबार लगाकर लोगों की जनसमस्याओं को हल करना रहेगा। सीडीओ ने कहा कि सरकार की योजनाओं को विभागों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ कराया जाएगा। सीडीओ पांडे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग के साथ जिले में विकास कार्य कराएं जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...