जहानाबाद, जनवरी 16 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जिला पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। जिसमें 36 मामलों की सुनवाई की गई। जनता दरबार में भूमि विवाद, शिक्षा विभाग, भू अर्जन, मुआवजा भुगतान, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास आदि से संबंधित मामले प्राप्त हुए। जिला पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुना गया एवं संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त सभी मामलों को विधिवत पंजीकृत किया गया, जबकि अधिनियम से बाहर के मामलों को भी शीघ...