रांची, जनवरी 20 -- रांची, संवाददाता। आम नागरिकों और ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर रांची जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को नियमित रूप से जनता दरबार लगाया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, जाति, आय, आवासीय व स्थानीय प्रमाण-पत्र, पेंशन, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं समेत विभिन्न शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि जटिल मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया। राहे, अनगड़ा, खलारी, सिल्ली, नगड़ी, बेड़ो, चान्हो और बुढ़मू सहित विभिन्न अंचलों में सैकड़ों आवेदनों का निष्पादन किया गया है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और जनता दरबार के दौरान अधिकारियों की उपस्थिति अन...