मधेपुरा, दिसम्बर 27 -- घैलाढ़। परमानन्दपुर थाना परिसर में शुक्रवार को जमीन से जुड़े विवादों के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। भूमि बंटवारा, सीमांकन और कब्जा जैसे मामलों को लेकर फरियादियों ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं। जनता दरबार में थानाध्यक्ष विकाश कुमार मिश्रा और अंचल अधिकारी बन्दना कुमारी, राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में एक-एक कर मामलों की सुनवाई की गई। अधिकारियों ने संबंधित दस्तावेजों की जांच की और आपसी सहमति के आधार पर दो से तीन मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया। शेष मामलों में पक्षकारों को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने और अगली सुनवाई की तारीख दी गई। सीओ बन्दना कुमारी ने बताया कि जनता दरबार का उद्देश्य छोटे-छोटे जमीन विवादों का त्वरित ...