बोकारो, नवम्बर 7 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल परिसर में अंचल अधिकारी अशोक राम के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचल कार्यालय परिसर में लगाए गए जनता दरबार में फरियादियों ने जमीन संबंधित, आय, जाति, आवासीय प्रमाणपत्र, ऑन लाइन लगान रसीद सहित अन्य मामलों को अंचल अधिकारी के समक्ष रखते हुए समाधान करने की मांग की। इन मामलों में कई मामलों का निष्पादन अंचल अधिकारी अशोक राम ने ऑन स्पॉट किया। इस मौके पर काफी संख्या में रैयत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...